Sunday, August 30, 2009

Naugachia

नौगछिया भागलपुर जिला का एक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह है | सामाजिक और आर्थिक, दोनों दृष्टी से नौगछिया का अपना महत्व हैं | नौगछिया अपने आप में पुलिस जिला भी है | यहाँ की जनसँख्या तक़रीबन ४०,००० है जिसमे ५४% पुरूष और ४६% महिलाएं है | यहाँ के ४८% लोग साक्षर है जिसमे ५६% पुरूष और ३८% महिलाएं साक्षर हैं |
बात करें पढ़ाई लिखाई की तो नौगछिया में कुछ बहुत ही अच्छे दर्जे के स्कूल और कॉलेज है | मदन अहिल्या कॉलेज, जो १९८२ में स्थापित हुआ था, शहर का एक महत्वपूर्ण कॉलेज है जहाँ छात्र अपने सपनो को पूरा करने के लिए दाखिला लेते है | इसके अलावा उर्दू मध्य विद्यालय, झंडापुर मध्य विद्यालय, जय प्रकाश कॉलेज, जी बी कॉलेज जैसे और भी बहुत सारे स्कूल और कॉलेज हैं |
नौगछिया एक कृषि प्रधान कस्बाई इलाका है | बात करें खेती-बारी की तो नौगछिया केला की खेती के लिए पूरे पूर्वी भारत में प्रसिद्द है | यहाँ का केला कलकत्ता, सिलिगुरी से लेकर इलाहाबाद तक प्रसिद्द है | केला के अलावे मकई, धान, गेहूं, दलहन और तिलहन फसलों की खेती व्यापक पैमाने पर किया जाता है |
गंगा नदी नौगछिया को भागलपुर जिला मुख्यालय से अलग करती है | विक्रमशिला सेतु जो की भारत की दूसरी सबसे बड़ी सेतु है, नौगछिया को भागलपुर से जोड़ती है | दूसरी तरफ़ कोशी नदी है और उस नदी के किनारे किनारे बहुत सारे गाँव बसे हुए है जैसे भवनपुरा, कहारपुर, बिहपुर इत्यादि |
नौगछिया एक दियारा इलाका भी है | यहाँ के दियारे में कोयल की कूक के अलावे बंदुको के गूंज भी सुनाई देती है | दियारा इलाका बदमाशो के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है | उस इलाके में वो एक छत्र राज करते हैं | पुलिस उसके सामने लचर दिखती है क्योकि वो लोग अपराध करके दियारे इलाके में छुप जाते है, जहाँ तक पुलिस नही पहुँच पाती है |
भ्रमरपुर और तेतरी का दुर्गा मन्दिर केवल नौगछिया बल्कि पूरे भागलपुर में प्रसिद्द है | हजारों की संख्या में लोग वहां दुर्गा पूजा में जाते हैं और माँ दुर्गा से अपनी मनोकामनाएं मांगते है | तेतरी के दुर्गा मन्दिर को बम काली के नाम से जाना जाता है |
नेशनल हायवे नम्बर ३१ नौगछिया के बीचोबीच से गुजरता है, जो यहाँ की मुख्य सड़क हैं | यहाँ पूर्वोत्तर रेलवे का स्टेशन भी है जिसका नाम नौगछिया ही हैंयहाँ कटिहार से पटना रूट की ज्यादातर गाडियां रूकती है | ये भागलपुर जिला का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेशन है |
नौगछिया के मुख्य गाँव में तेतरी, बिहपुर, झंडापुर, भ्रमरपुर, नारायणपुर, सोनबर्षा, भवनपुरा, गोपालपुर, रंगरा, शाहू परबत्ता, तुलसीपुर इत्यादि हैं | यहाँ के लोग बहुत ही अच्छे होते हैं | उनकी भाषा बहुत प्यारी होती है | ये लोग मुख्यत अंगिका बोलते हैं |

Saturday, August 22, 2009

Lajpat Park Bhagalpur.....A Tourism Place

Lala Lajpat Park is one of tourism place of Bhagalpur. It is very beautiful place. There are many kind of flowers and trees are in this park. Many of baby toys are also available there for children. One restaurant named Mansarovar Restaurant is one of the best restaurant Bhagalpur is in Lala Lajpat Rai Park.

Vikramshila Setu

Vikramshila Setu is a new bridge in that has been constructed on river Ganges, in city of Bhagalpur, Bihar, India. This has been constructed to connected city of Bhagalpur and Purniya. Since in rainy seasons during June to August the condidion of Ganges is very bad, the river is flooded with lot of rainwater. Thus this was constructed to help the people of both sides to travel. The bridge is 4.7 km in length. This bridge is the second largest bridge in Bihar after the Mahatma Gandhi Setu, Patna and also in northern India.
Vikramsheels Setu, which connects National Highway 31 with National Highway 80, considerably reduces the distance between several places including those in the north-eastern states and West Bengal. The distance it saves in some parts of the state amounts to 250 km or so, thus re-assuring its significance in revolutionizing the road transport scenario in Bihar. The bridge comes handy for the banana cultivators around Naugachia and millions of rural people, who otherwise had to depend on boats and steamers to cross over the river.